गरियाबंद नगर के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी गरियाबंद नगर के स्थानीय श्री रामराज युवा संगठन ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में आये श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ को अतिप्रिय प्रसाद ग़ज़ामूँग का नगर के मुख्य तिरंगा चौक में वितरण किया।
संगठन के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष नगर में युवा साथियों द्वारा – भव्य रूप से महाप्रभु की रथ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ के मशहूर धूमाल पार्टी, झांकी, लाइट शो ऐसे अनेक आकर्षण के साथ भगवान की रथ यात्रा निकाली गई जिससे नगर में भरपूर उत्साह का माहौल रहा। हमारे संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 50 किलो गुज़ामूंग का प्रसाद वितरण करते थे लेकिन इस वर्ष 100 किलो प्रसाद का वितरण कर रहे है उक्त कार्यक्रम में संगठन के दुर्गेश तिवारी, भानुप्रकाश सिंह राजपूत, आकाश तिवारी, रोमेश सिन्हा, नवीन सिन्हा, आयुष सोनी, गजानन नागेश , खीरसिंह यादव, शुभम भोसले, हेमंत सिन्हा, मुकेश सोनी, मुरली सिन्हा, आदित्य साहू, प्रकाश राजपूत, छत्रपाल साहू, गोलू भट्ट शामिल थे।