दल्ली राजहरा :-बालोद जिला जिसे खनिज संपदाओं से परिपूर्ण माना जाता है जिले भर में लगातार मिलने वाली अवैध उतखनन के शिकायतों पर मुह और आंख में पट्टी बांध कर रखने वाले खनिज विभाग ने अब किसी तरह की कार्यवाही न करने की ठान ली है ऐसा प्रतित होता है ।
शायद खनिज विभाग के अधिकारियों की कोई मजबूरी होगी , या ऊपर से किसी नेता का संरक्षण या किसी उच्चाधिकारी का आदेश होगा , जो खनिज विभाग जिले भर में हो रहे अवैध खनन पर बिल्कुल चुप्पी साध कर बैठ गया है ।
प्राप्त खबरों अनुसार अब दल्ली राजहरा नगर से सटे क्षेत्र चिखलाकसा से बरसाटोला तक निर्माधिन सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार फर्म द्वारा दिन दहाड़े सड़क किनारे से मुरुम खनन कर उसी सड़क निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है पर विभागीय अधिकारियों ने तो जिले के खनिज संपदाओं को खोखला कर देने की कसम सी खा रखी है ।
इस बात की शिकायत कुछ राहगीरों द्वारा अपने जान-पहचान वालों के माध्यम से खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों को भी दी थी , पर वही कसम कार्यवाही के बीच आड़े आ जा रहा है जो अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं ।
बहरहाल देखना होगा कि इस कसम के कारण कितने दिन ये अधिकारी यूँही खनिज संपदा की लूट का लुत्फ उठाते हैं , क्योंकि कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी जहां तक हो सके उतना ऊपर शिकायत करने की ठान ली है ।
सूचना प्राप्त हुई है , जल्द कार्यवाही की जाएगी : डायरेक्टर , खनिज निर्यात , छग
हमारे पंचायत से किस भी प्रकार का परमिशान। नहीं दिया गया है ये अवैधा मुरूम उत्खनन। कर रहे है
अब्दुल इब्राहिम सैय्यद
नगर पंचायत उपाध्यक्ष चिकलाकसा