एक ओर जहां सरकार लगातार अवैध शराब रोकने में लगी है वही बालोद ज़िले के ग़ुरूर देशी/कंपोजिट मदिरा दुकान में प्लेसमेंट कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारी खोमेंद्र देशलहरा नामक सेल्स्मेन द्वारा अवैध शराब बेचने वाले कोचियाओं को अधिक मात्रा में शराब परोस रहे हैं।
जिससे शराब बेचने वालों के हौसले सातवे आसमान पर है,
खोमेंद्र देशलहरा के द्वारा शासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए वीडियो भी बनाया गया है जिससे खोमेंद्र देशलहरा जो की ग़ुरूर देशी/कंपोजिट दारू भट्टी में सेल्स्मेन के रूप में कार्य करते है उनके द्वारा अधिक मात्रा मैं शराब परोसी जा रही है, परंतु अभी तक उक्त सेल्समेन के उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे आबकारी प्रशासन समेत प्लेसमेंट कंपनी भी सवालों के घेरे में है।