⚫ विधायक रोहित साहू ने अव्यवस्था को देखकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से की थी कार्यवाही की मांग
गरियाबंद :-जिला चिकित्सालय गरियाबंद में पदस्थ सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.एम के हेला को छग शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निलंबित कर दिया है। विगत दिनों राज्योत्सव के दिन राजिम विधायक रोहित साहू ने देर रात जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया था जिसमें भारी लापरवाही, अव्यवस्था तथा सिविल सर्जन को जिला मुख्यालय से दूर अन्यत्र निवास करने की जानकारी मिली थी साथ ही अनेक गंभीर शिकायतें भी उन्हें मौके पर मिली थी। अव्यवस्थाओं व लापरवाही का नतीजा यहाँ के आमजनों व वहाँ भर्ती मरीजों को झेलना पड़ता था।
विधायक रोहित साहू ने तत्काल संज्ञान लेकर आमजनों की समस्या पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए सिविल सर्जन को हटाने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के पास शिकायत किया था इसके अलावा उनके व्यवहार को लेकर भी सहयोगी स्टॉफ में काफ़ी नाराजगी थी। इन सभी बिंदुओं को देखते हुए जाँच उपरांत सिविल सर्जन डॉ. हेला को निलंबित किया गया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है जो जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। जो भी अधिकारी जनहित को छोड़कर स्वहित को ध्यान देंगे उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और लापरवाही अब जिले में नहीं चलेगी। आमजनों के हित में ही सारे कार्य किए जा रहे हैं तथा शासन की योजनाओं पर पलीता लगाने का काम अब नहीं चलेगा। सुशासन के लिए प्रतिबद्ध सरकार प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की चिंता कर रही है और सबका साथ सबका विकास के परिकल्पना को साकार करने का कार्य कर रही है।