दैनिक लेखबीर गरियाबंद -सवादाता टेलू राम कश्यप
गरियाबंद -१७-११-२०२४ को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के परिक्षेत्र रिसगाँव अन्तर्गत ग्राम— रिसगांव पंचायत भवन में चरवाहा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमे वन एवं वन्यप्राणियो की सुरक्षा, (ख़ासकर हाल ही में इसी क्षेत्र के समीप हाथी पर हुआ पोटाश बम से हमला),संरक्षण,संवर्धन एवं प्रबंधन करने विषयक,अतिक्रमण,अवैध उत्खनन,शिकार,अवैध कटाई रोकथाम आदि चर्चा परिचर्चा किया गया एवं चरवाहा समूह को वन क्षेत्रो में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियां घटित/प्रतीत होने पर गुप्त सुचना के माध्यम से जानकारी देने व प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदाय करने सम्बन्धी जानकारी दिया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व सहायक संचालक गोपाल कश्यप,रिसगांव परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश बघेल,वन रक्षक राजेन्द्र सिन्हा,एवं मध्यप्रदेश से आये हुए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट,खोज-संस्था से श्रीमती उमा सहित रिसगांव परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्रामों के चरवाहा समूह,ग्राम प्रमुख व ग्रामीण,एवं जन जागृति समिति मैनपुर (NGO)एवं समस्त वन अमला उपस्थित रहे।