गरियाबंद= छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मांग पर गरियाबंद जिले के सबसे पुरानी महत्वपूर्ण मांग एन एच 130 c को टू लेन स्वीकृत की घोषणा करने पर भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने क्षेत्र वासियों की ओर से दोनो नेताओ का हृदय से आभार व्यक्त किया है l
भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर की मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि l
यह खराब सड़क क्षेत्र की सबसे बड़ी ज्वलनशील समस्या थी और जनता की बहुत ही पुरानी मांग थी
घनघोर जंगल झाड़ी से हो कर गुजरता हुआ सिंगल लेन सड़क देवभोग से राजधानी को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क होने के कारण जनता को आवागमन की भारी सुविधा का सामना करना पड़ता था इस सड़क पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होते रहती थी l
पांडुका से झरियाबाहरा तक और झरिया बाहरा से मदानगमुड़ा तक टू लेन सड़क निर्माण से इस क्षेत्र के लाखों लोगों की आवागमन सुविधा सुलभ होगी और सड़क दुर्घटना में भी नियंत्रण होगी l
राजधानी तक का सफर तय करने में समय की बचत होगी इस सड़क के निर्माण से छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा के लोगों को भी लाभ मिलेगा