गोहरापदर आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली का आयोजन प्राचार्य डॉ. टी एस सोनवानी के निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी सनत कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
उक्त नशामुक्ति रैली आयोजन के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर से बस स्टैंड चौक तक रैली का आयोजन किया गया।
उक्त रैली के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा नशा उन्मूलन हेतु विभिन्न नारे लगाए गए। स्लोगन के माध्यम से स्वयसेवकों द्वारा बतलाया गया कि नशे की समस्या एक महत्वपूर्ण विषय है, नशा व्यक्ति की सेहत और परिवार पर बुरा प्रभाव डालता है, नशा मुक्ति के लिए संघर्ष करना आवश्यक है, सही संगठन और समुदाय की सहायता नशा मुक्ति में मददगार साबित होती है,नशा उन्मूलन हेतु संदेश दिया गया ताकि संपूर्ण भारत को नशा मुक्त बनाया जाए।
उक्त कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता- डॉ. रेवचन्द दंता, पंकज तिवारी, कार्यालयीन कर्मचारी फाल्गुन सिंह नागेश,गौरीशंकर मांझी,ग्रामीण दाऊलाल यादव,अभाविप नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी,कृष्णकांत वैष्णव,लिकेश वैष्णव,लिकेश नागेश,मनीष सिन्हा,सौरव साहू,फ़रहान मेमन सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।