अमलीपदर महिला बाल विकास विभाग के सेक्टर उरमाल अंतर्गत ग्राम पंचायत उरमाल मे शनिवार पोषण माह का आयोजन किया गया.जागरूकता अभियान के दौरान गोद भराई, अन्न प्राशन किया गया साथ ही किशोरी बालिका को सेनेटरी नेपकिन वितरण किया गया.वेस्ट वाटर का निपटान, 1000 दिवस,स्वच्छता,केवल स्तन पान,संतुलित आहार, रेडी टू ईट फूड आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिवर्ष सरकार राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन करती है जिसके माध्यम से गर्भवती माताओं एवं कुपोषित बच्चों को सशक्त और मज़बूत शरीर प्रदान करने के लिए पोषण जागरूकता अभियान के माध्यम से विभिन्न जानकारी गर्भवती, शिशुवती महिलायें को दी गई।
कार्यक्रम मे जनपद सदस्य उरमाल इंदिरा नेताम,जनपद सदस्य गुरूजीभाठा पलक राम यादव,सरपंच उरमाल पुष्पा सोरी,भाजपा जिला महामंत्री चैनसिंग कश्यप सरपंच गुरूजी भाठा नवीना नागेश उपस्थित रहे l