गरियाबंद = सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने देवभोग विकास खण्ड में आवागमन असुविधा की समस्या पर सड़क निर्माण की मांग को ले कर राजधानी स्थित बंगाल में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात किया
देवभोग क्षेत्र की सड़क समस्या से अवगत करवाते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बताया कि विकासखंड के घूमरगुड़ा से घोटगुड़ा मार्ग, बड़ीगांव से बोईरगुड़ा मार्ग, सरगीगुड़ा से बड़ीगांव मार्ग, गंगाराजपुर से गिरसूल मार्ग सह पुलिया, लिमपारा से सुकालीभाटा मार्ग, नागलदेही से पीटापारा मार्ग, कैटपदार से बरपारा ओडिसा सीमा मार्ग, मुंगाझर वाह्य हाई स्कूल गोहरापदर उड़ीसा सीमा मार्ग, लाटापारा वाह्य लिमपारा गंगराजपुर मार्ग, धूपकोर्ट से उड़ीसा सीमा मार्ग, मुड़ागांव टिपपारा से कोटापारा मार्ग, डूमरबहाल से केंदुवन मार्ग
कच्ची सड़क होने के कारण विगत कई वर्षों से ग्रामीणों को आवागमन किया सुविधा हो रही है
उक्त ज्वलंत समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन 12 गांव में पक्की सड़क स्वीकृत करने का आग्रह किया ।
जिस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आवेदन में तुरंत अनुशंसा करते हुए कार्य शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है l