लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा, महामाया एवम खनन क्षेत्र से लगें ग्राम वासियों से अपील है कि जिला प्रशासन बालोद एवम बीएसपी प्रबंधन की लचर व्यवस्था ने हमारे क्षेत्र को उजाड़ के कगार पर लाकर पलायन करने पर मजबूर कर रहे है। अपने अपने क्षेत्र के डीएमएफ व सीएसआर राशि का उपयोग लौह अयस्क खनन से प्रभावित दल्लीराजहरा तथा इससे लगे ग्राम के भविष्य एवम हमारे मूलभूत सुविधाओं की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दल्लीराजहरा एवम लगे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं, व रहवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में 27 अगस्त दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे जेडी ऑफिस वार्ड क्रमांक 22 दल्लीराजहरा में अपनी बाइक एवम अपने साथियों के साथ पहुँचे। ताकि सोए हुए जिला प्रशासन एवम बीएसपी प्रबंधन की लचर व्यवस्था के विरुद्ध बाइक रैली एवम आमसभा को सफल बनाते हुए शासन प्रशासन को अपनी मांग को सौपा जाए।
धन्यवाद
विनीत
विशाल मोटवानी
समाजसेवी
अध्यक्ष
राम नवमी जन्मोत्सव समिति दल्लीराजहरा