रायपुर= भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता समस्या सुनवाई में आज राजस्व मंत्री टक राम वर्मा कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर रहे थे।
मैनपुर में रजिस्टर खुलवाने की मांग को लेकर पुनः भाजपा युवा नेता देवेंद्र सिंह ठाकुर ने मुलाकात किया आवेदन प्रस्तुत कर रजिस्ट्री संबंधित कार्य को लेकर हो रहे मैंनपुर क्षेत्र के किसानों के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि
मैनपुर क्षेत्र के जनता की यह बहू अपेक्षित मांग है जो की आज तक पूरा नहीं हुआ है l
इस महत्व मांग के पूरा होने से 74 ग्राम पंचायत के हजारों किसानों को इससे सुविधा मिलेगा
वर्तमान में रजिस्टर ऑफिस नहीं होने के कारण यहां की जनता को 40 किलोमीटर जिला मुख्यालय गरियाबंद एवं 80 किलोमीटर देवभोग
अनुविभाग का दूरी तय करना पड़ता है
जिससे जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है l
उक्त मांग पर भाजपा युवा नेता देवेंद्र ठाकुर को आश्वासन देते हुए राजस्वमंत्री मंत्री ने विभाग को कार्यवाही के लिए लिखित में निर्देशित किया है