कुंज बिहारी ध्रुव
देवभोग= आत्मानंद स्कूल शाला विकास समिति में
भाजयुमो नेता सुशील यादव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पात्र सचिव प्रिंसिपल गिरीश बेहरा को बनाए गए है
शाला विकास समिति के आयोजित मीटिंग में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने पदभार ग्रहण करते हुए सरकार की महती योजना एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकों संग वृक्षारोपण किया ।
तत्पश्चात मध्यान भोजन का निरीक्षण करते हुए बच्चों से मेल मुलाकात कर गणेश वितरण करते हुए शुभकामनाएं दिए
इस अवसर पर शाला विकास समिति अध्यक्ष सुशील यादव ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा की
इस वर्ष आत्मानंद स्कूल से 10वीं एवं 12वीं के बच्चे जिला और प्रदेश में टॉप 10 में शामिल हो सके उसे पर जोर दिया जायेगा ।
जिसके लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी
इस कार्यक्रम में योगेंद्र यादव शिक्षाविद, जय विलास शर्मा,सुरेंद्र सिन्हा, भोजराज सिंहा, डीकचंद नायक, धनसिंह मरकाम, महेश्वरी साहू, श्रीमती शीतला झा, श्रीमती रिता पाडे,,वंदना पांडे,कनिता शर्मा,तुलाराम नागेश,
शिक्षक गण देवेंद्र दौरा, तुकाराम नेताम, लिपिका पंडा,चित्ररेखा साहू,संध्या गजेंद्र,धात्री पांडे,सत्येंद्र कोशले,गोवर्धन नागेश,सरस नागेश, अर्नोल्ड एक्का ,दयानिधि यादव, भारती प्रधान,गणेश सोनी, भाग्यश्री सोनी,, पवन कौशिक, नरेंद्र सोनी,विनोद प्रधान,लीलेंद्र साहू,वंदना नेताम, निशांत यदु,सुब्रत तिवारी,मुकेश चक्रधारी,आदर्श राजपूत,कमल नायक,संदीप साहू, आदि मौजूद थे