◼️ वाहनचालकों का शराब सेवन जांच यंत्र से किया गया निरक्षण।
◼️ गेस्ट हाउस विवाद को दोनों पक्ष ने नकारा। प्रशासन ने कहा रूटीन कार्यवाही।
दल्लीराजहरा – बीएसपी के लौह अयस्क खदानों से आयरन ओर भर कर आ रही वाहनों पर रविवार को प्रशासन व राजहरा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की। भाजपा नेता सौरभ लुनिया एवं नपा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन द्वारा बीएसपी खदानों से ओवरलोड परिवहन की शिकायत की गई थी। नगर में लगातार घट रही दुर्घटनाओं के देखते हुए आम जनता द्वारा भी वाहन चालकों के तेज रफ्तार से भारी वाहन चलाना, शराब के नशे में वाहन चलाने एवं आयरन ओर वाहनों को तिरपाल से नही ढ़कने की शिकायत भी लगातार होती रही है। जिसे देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर.के.सोनकर,नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा ,राजहरा थाना प्रभारी सुनील टिर्की एवं आरआई की संयुक्त टीम के गोटूलमुंडा बैरियर के पास महामाया एवं ढुलकी माइंस से बीएसपी के खदानों से आयरन ओर भरकर राजहरा बंकर जाने वाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी।जिसमे कई वाहनों में नंबर प्लेट ना लगा होना, गाड़ियों का टेक्स,फिटनेस एवं अन्य कागजात
ना होने पर 9 गाड़ियों को थाना भेज दिया गया।
◼️ भाजपा नेता से विवाद पर हुई कार्यवाही नगर में चर्चा का विषय –
रविवार को बीएसपी गेस्ट हाउस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालोद जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों के गठन के पश्चात प्रेस वार्ता का कार्यक्रम था। जहाँ बैठक हॉल खोलने में हुए विलंब पर भाजपा नेता व सीजीएम के विवाद होने और इस वजह से प्रशासन द्वारा कार्यवाही की बात कही गई। जिस पर जानकारी लेने पर सीजीएम आरबी गहरवाल ने कहा की किसी भी तरह के विवाद की उन्हें जानकारी नहीं है। बीएसपी खदानों से आयरन ओर ले जाने वालों वाहनों पर कार्यवाही पर उन्होंने पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही है।जिनकी जानकारी वे ही दे सकते है।
भाजपा नेता सौरभ लुनिया ने कथित विवाद पर कहा की किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है। एथलेटिक्स संघ के बैठक व प्रेस वार्ता की जानकारी एसडीएम महोदय दी गई थी। बैठक हॉल खुलने पर विलंब की जानकारी दी गई तत्काल बीएसपी अधिकारी पहुँचे और गेट खुलवाया।
भाजपा नेता सौरभ लुनिया ने कहा की जहाँ तक कार्यवाही की बात है बीएसपी द्वारा नगर के साथ हमेशा पक्षपात किया गया है। बीएसपी केवल नगर का दोहन करती है। नगर के शिक्षा,चिकित्सा एवं खेल के साथ अन्य जिम्मेदारियों से भाग रही है।नगर हित मे हमारा विरोध हमेशा रहेगा साथ ही बीएसपी प्रबंधन से नगर में शिक्षा,चिकित्सा एवं खेल जैसे बुनियादी सुविधा पुनः प्रारंभ कराने का पुरजोर प्रयास करेंगे।
आरटीओ अधिकारी – आरटीओ अधिकारी प्रकाश रावटे के कहाँ की आयरन ओर के ओवरलोड की शिकायत प्राप्त हुई है जल्द कार्यवाही की जाएगी।
राजहरा थाना प्रभारी सुनील टिर्की ने बताया की 9 गाड़ियों पर कार्यवाही की गई है जिसमे नंबर प्लेट ना होना एवं मौके पर वाहनों का कागजात प्रस्तुत ना करना शामिल है। वाहनचालकों का शराब सेवन यंत्र से जांच किया गया।
नपा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने लौह अयस्क के ओवरलोड का मुद्दा उठाते हुए कहा की आज से 9 माह पुर्व इसी स्थल पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा इन गाडियों का वजन जांच किया गया था उस समय महामाया खदान के 5 गाडी व ढुलकी खदान का 2 गाड़ियों को वजन किया गया तो पाया गया कांटा पर्ची मे दर्शाये वजन से भी अधिक 4 से 5 टन ओवर लोड पाया गया है। इन 7 गाड़ियों को थाना डौंडी मे जब्ती बनाकर कार्यवाही किया गया लेकिन ढुलकी खदान की 2 गाडी जिसमे कांटा पर्ची मे दर्शाये वजन से 5 टन अधिक वजन पाया गया था उन दोनों गाडीयो को उसी रात छोड दिया गया किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया गया लेकिन महामाया खदान से आयरन ओर परिवहन करने वाले 5 वाहन को 25 दिन तक थाना डौंडी मे गया रखा गया ओवर लोड के नाम से कार्यवाही किया गया जिसमे वाहन मालिको को लाखो का नुकसान हुआ।मामले की सूक्ष्म रूप से जानकारी लेकर बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की।