◾️कोंडागांव मुस्लिम समाज द्वारा पैगम्बर साहब का जन्मदिन बड़े ही खुशी व आपसी भाई चारे के साथ मनाया गया
कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर में मुस्लिम समाज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्म दिवस के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। 9 अक्टूबर को सुबह 08:30 बजे जामामस्जिद से जुलूस मोहम्मदी निकाला गया जिसमें कोण्डागांव मुस्लिम समाज के बच्चे बूढ़े जवान सभी वर्ग के लोग जुलूस में शामिल हुए। जामा मस्जिद से जुलूस पूरे शहर का गस्त करता हुआ वापस जमा मस्जिद पहुंची जहाँ जामा मस्जिद के इमाम मुफ़्ती मोहम्मद शमीम साहब ने परचम कुशाई कर देश की अमन शांति की दुआ मांगी।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व में 3 दिन बच्चो का नातिया प्रोग्राम रखा गया था जिन बच्चों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया था उन्हें इनाम वितरण किया गया व साथ मे परसस्त्री पत्र दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम के बाद यंग कमेटी द्वारा शहर में बाइक रैली निकाल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां ज़ाहिर की गई।
अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदर मोहम्मद याशीन ने जुलूस के बाद बेहतर ट्रैफिक वेवस्था को ले कर पुलिस प्रशासन व नगरपालिका कोंडागांव का धन्यवाद आभार व्यक्त किया। इस पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद यासीन, सेक्रेट्री इरशाद खान, नायब सदर हाजी उमर मेमन,हाजी क़ादर हुसैन,अब्दुल सकूर, अब्दुल गफ्फार, इशरार अहमद,शकील सिद्दीकी,नियाज खान,हाजी रमजान,इमरान मेमन, परवेज भाई, हाजी अनवर खान, वाहिद खान,मो. रहीम एवम मुस्लिम समाज के लोगो में उत्साह देखने को मिला।