गरियाबंद-टेलू राम कश्यप
छत्तीसगढ़/महाराष्ट्र वन-विभाग का टाइगर कॉरिडोर में बाघ की खाल सहित दो तस्कर गिरफ्तार।
सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणीं), रायपुर छ.ग.एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणीं),क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व रायपुर के कुशल मार्गदर्शन में ,वरुण जैन उप-निदेशक उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद,एवं शैलेश वीणा उप वन संरक्षक,(भामरागढ़) के नेतृत्व में दिनांक 28/11/2023 को उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व एन्टीपोचिंग टीम को गुप्त सूचना कि कुछ तस्कर महाराष्ट्र राज्य के एटापल्ली क्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणीं बाघ की खाल का ख़रीदीं-बिक्री करनें वाले हैं।
सूचना मिलते ही,उप निदेशक उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छ.ग.वरुण जैन के द्वारा भामरागढ़ वन-मण्डलाधिकारी शैलेश वीणा के साथ मिलकर संयुक्त टीम गठित कर रात्रि लग-भग 02:30 बजे दो तस्करों को एक नग बाघ की खाल,एक मोटरसाइकिल,तीन नग मोबाइल फ़ोन, मौक़े पर ही पकड़ लिया गया,जिसे संयुक्त टीम द्वारा जप्ती किया गया।
जबकि अन्य तस्कर/अभियुक्त रात्रि की अंधेरे में फ़ायदा उठाकर फरार हो गये।
दोनों तस्करों (01.)श्याम लाल नरौटी निवासी (बासनमुदरी)(02.)अमजद पठान निवासी एटापल्ली को विस्तार से पुछ-ताछ केलिए एटापल्ली वन-परिक्षेत्र कार्यालय ले जाया गया।
एवं उनके विरुद्ध पी.ओ.आर.क्र.8371/209262 दर्ज कर, न्यायलयीन कार्यवाही की जा रही है।
इसके पूर्व में भी इसी प्रकरण में जाईंट आपरेशन प्लान किया गया था।
जिसमें उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व ,भामरागढ़ वन-मण्डल,और प्रीतम कोडापे(वन-मण्डलाधिकारी विजिलेंस) एवं जी.एन.पटोले, (वन-मण्डलाधिकारी विजिलेंस)सामिल थे, किन्तु तस्करों को भनक लगनें के कारण आपरेशन को स्थगित करना पड़ गया था।
इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदन्ती (नोडल एन्टीपोचिंग टीम),चंन्द्रबली ध्रुव (सब-नोडल), राकेश मार्कंडेय,चुरामन धृतलहरे,रोहित निषाद,विनय पटेल,देवीसिंग एवं महाराष्ट्र एटापल्ली वन-परिक्षेत्र के अमला का विशेष योगदान रहा।उक्त आपरेशन में गरियाबंद पुलिस के साइबर-सेल का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।