मैनपुर-टेलू राम कश्यप
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन्यप्राणीं तेंदुआ के तीन शिकारी गिरफ्तार।
सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणीं), रायपुर छ.ग.एम. मर्शीबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणीं),क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व रायपुर,वरुण जैन उप-निदेशक उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 26//11/2023 को एन्टीपोचिंग टीम को मिली गुप्त सूचना के अनुसार पता चला कि पड़ोसी राज्य उड़िसा निवासी द्वारा छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे ग्राम अमलीपदर बीरिघाट के पास एक नग तेंदुआ खाल की खरीदी बिक्री दिनांक 27/11/2023 को दोपहर के समय होना है।
सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद तत्काल प्रभाव में आकर दिनांक 27/11/2023 को बीरिघाट चौक के पास तेंदुआ खाल जिसकी सिर से पूंछ की लंबाई 02.42 मीटर,एवं दो मोटरसाइकिल समेंत तीन व्यक्ति
(01.)कार्तिक पिता धनसिंग जाति गोंड़ा उम्र 45 वर्ष (02.) गोरांगो पिता कार्तिक जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष, (03.)उपेंद्र पिता श्रीधर जाति रावत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम चकामाल उड़िसा के तीनों व्यक्तियों को पूछताछ करने के लिए इंदागांव परिक्षेत्र कार्यालय धुर्वागुड़ी लाया गया,जिसके विरुद्ध पी.ओ.आर.नंबर 179/05 के तहत दिनांक 28/11/2023 को वन अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
और उनके विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही कर दिनांक 28/11/2023 को माननीय मुख्य न्यायाधीश देवभोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
अन्य संलिप्त शिकारियों की खोजबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेंदुआ को विष देकर मारने की बात सामने आ रही है।
गरियाबंद पुलिस साईबर सेल प्रभारी सतीश यादव जी का इस प्रकरण को सुलझाने में विशेष योगदान रहा।
इस कार्यवाही में गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (नोडल) सुशील सागर परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव धुर्वागुड़ी (बफर) चंद्रबली ध्रुव उप वन-क्षेत्रपाल एन्टीपोचिंग (सब नोडल) उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद,राकेश मार्कंडेय,चुरामन धृतलहरे, ओमप्रकाश राव,फलेश्वर दीवान,ऋषि ध्रुव, भूपेन्द्र भेंड़िया, विरेन्द्र ध्रुव,कविन्द्र मिश्रा,हेमंत राजपूत,हीरा भूआर्या,बनिता यादव, श्रीमती जानकी देवी राजपूत की विशेष योगदान रहा।