मैनपर-टेलू राम कश्यप
आज दिनांक 23/11/2023 को मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत खोखमा धुर्वागुड़ी में,
गांव की मितानिन दीदीयों को श्रीफल व साल भेंट-कर सम्मानित किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच रामप्रसाद नेताम, सचिव थानसिंह नायक, एवं वार्ड-पंचों की मौजूदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया गया।
सरपंच नेताम ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए,बहुत महत्वपूर्ण है,और उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर,गर्भवती महिलाओं की देख-भाल करना,अस्पताल लेकर जाना,जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए,पोषण आहार संबंधी जानकारी जिम्मेदारी से इनके द्वारा दी जाती है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन प्रशिक्षिका श्रीमती जमुना प्रधान,मितानिन श्रीमती केशर तिवारी, मितानिन श्रीमती रंजू यादव, मितानिन श्रीमती देवकी मांझी,मितानिन श्रीमती जगो बाई यादव,ने सरपंच रामप्रसाद नेताम एवं वार्ड-पंचों को धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपसरपंच निरेश नागेश,वार्ड पंच टेलू राम कश्यप,पंच-फलन्धर ध्रुवा, पंच-अमर सिंह यादव,पंच-श्रीमती चंद्रकला सोनवानी,पंच-श्रीमती सविता नेताम,पंच-श्रीमती पिंकी राजपूत,पंच-श्रीमती गमनी नागेश, पंच-श्रीमती उपाय सिन्हा,पंच-श्रीमती डालिमो नागेश,सहित ग्रामीणों की विशेष योगदान रहा।