दीपेश निषाद धमतरी
◾ग्रामीणों ने कहा था उक्त कर्मचारी का तत्काल प्रभाव से तबादला हो
गौरतलब है की धमतरी जिला के सिहावा क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारी का अमानवीय व्यवहार पर भारी बवाल मचा हुआ था। आपको बता दे की नगरी समीपस्थित ग्राम हरदीभाटा में आर.एच.ओ.के पद पर पदस्थ कर्मचारी के रवाइयों से ग्राम वासियों में असंतुष्टि की व्याप्त है, ग्राम वासियों ने लिखित में अनुभागिय अधिकारी राजस्व नगरी को शिकायत दर्ज करवाया है। की संबंधित कर्मचारी द्वारा उपचार के दरमियान मनमर्जी तरीके से पैसा लिया जाता है इस संदर्भ में उक्त कर्मचारी से भी उनका पक्ष लिया गया था। हालांकि उन्होंने एक सिरे से सभी ग्रामीणों के बीच में पैसा लेने की बात को झूठा करार दिया था।
पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने एक सुर में उक्त कर्मचारी की तबादले की आवाज उठाई इस विषय पर संबंधित अधिकारी द्वारा न्यायसंगत कार्यवाही करने की बात की गई एवं जांच के लिए टीम भेजी गई पर एक चौंकाने वाली बात इस पूरे प्रक्रिया के दरमियान सामने आई जिस दिन जांच करने के लिए अधिकारियों का दौर था उसी दिन चमत्कारी तरीके से संबंधित कर्मचारी को पता चल जाता है कि अब जांच करने वाली टीम स्वास्थ्य केंद्र आने वाली है इसलिए अपने चाहने वाले लोगों की भीड़ जुटा ली गई हद तो तब हो जाती है जब जांच कर्ता शिकायतकर्ताओं का बयान न लेकर बिना हस्ताक्षर किए हुए व्यक्तियों का बयान लेते हैं शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जांचकर्ता द्वारा चमकी धमकी दिया गया बैराल इतना बड़ा प्रकरण हो जाने के बाद भी विभागीय कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती किया गया जिससे ग्राम वासियों में संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी देखी जा सकती है….