देवेन्द्र सिंह राजपूत
गरियाबंद :_ बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा हाई कमान के इस फैसले का स्वागत करते हुए जमकर फटाखे फोड़कर खुशियां मनाते हुए मिठाई बांटी
ज्ञात हो कि गोवर्धन मांझी पूर्व में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी जनक राम ध्रुव को 36 हजार वोटो से हरा कर भारी बहुमत से जीत हासिल किया था जिसके कारण रमन सिंह की सरकार ने संसदीय सचिव की महत्वपूर्ण पद दिया था ।
श्री मांझी राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी और लोक प्रिय नेता के रूप में जाने जाते है पिछले चुनाव में टिकट नही मिलने पर भी पार्टी में निष्ठा से अपने दायित्व को निभाते रहे अनेक मौकों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा सम्हाल कर विपक्ष का कमान संभालकर नेतृत्व कर रहे थे
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा आवाज बुंलद कर सरकार पर हल्ला बोलते रहे । यही कारण रहा की कार्यकर्ताओं की पहली पसंद के रूप में उनका नाम शुरू से पैनल में सिंगल था
◾प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
भाजपा की दुसरी सूची जारी होते ही गोवर्धन मांझी को प्रत्याशी बनाये जाने की जानकारी लगने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके आवास में लग गई और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी साथ ही फटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई गई। वही बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग ; मैनपुर, इदागांव, अमलीपदर, उरमाल, गोहरापदर, झाखरपारा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
◾जनता के बीच मिलनासार नेता व विकासपुरुष की छबि
गोवर्धन मांझी के संसदीय सचिव के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए विकाश कार्यों को क्षेत्र की जनता सराहना करते हुए हमेशा याद किया गांव गांव में समाज भवन , पहरीबेदी, सी सी रोड निर्माण, अनेक पुल
पुलिया का निर्माण हुआ इसके अलावा सबसे खास बात जिसके कार्यकर्ता के साथ विरोधी दल के लोग भी सरहना करते है
जबरदस्त प्रशासनिक कसावट क्षमता और हर छोटे बड़े सुख दुख के कार्यक्रम में जनता के बीच उनके घरों में उपस्थित होना यह उनकी खास छबि है
◾क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमेशा से भाजपा के साथ मैं विकाश के लिए दिन रात काम करूंगा– गोवर्धन मांझी
भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद गोवर्धन मांझी ने भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हे अब तक जो भी जिम्मेदारी दिया गया है उसमें पुरी तरह खरा उतरने का प्रयास किया हूं। बिन्द्रानवागढ़ की जनता हमेशा से भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है इस बार फिर बिन्द्रानवागढ विधानसभा में जनता के आशीर्वाद से भारी बहुमत के साथ विजय हासिल होगी। मैं क्षेत्र के विकाश के लिए रात दिन काम करूंगा श्री मांझी ने कहा कि प्रदेश की जनता छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार से त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार ने जो भी वादा जनता से किया था उन वादों को पुरा नहीं जिसके चलते लोगो मे सरकार के प्रति भारी नाराजगी देखने को मिल रहा है। इस बार भाजपा पुरे प्रदेश में भारी बहुमत के साथ विजय प्राप्त कर सरकार बनायेगी।