मैनपुर -टेलू राम कश्यप
विन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र 55 से कांग्रेस के लोकप्रिय युवा नेता संजय नेताम ने क्षेत्र में एक जन प्रतिनिधि होने के नाते सर्व-समाजिक दायित्वों की निरंतर कर रहा है निर्वहन,दिनांक 07/10/2023 को विन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजापड़ाव के ग्राम ढोलसराई में यादव समाज के नवनिर्मित समाजिक भवन का लोकार्पण कर समाज-जनों को समर्पित किया एवं समाज के उपस्थित सभी बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया,
इस दौरान नेताम ने वरिष्ठ जनों एवं समाज के बड़े बुजुर्गो का आशा के साथ समाजिक भवनों को रचनात्मक तथा सकारात्मक दृष्टिकोण का केंद्र मानाते हुए,कार्य करनें को कहा,जिससे समाजिक समरसता तथा क्रियाकलापों को केंद्रित किया जा सके।
इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण सैकडों लोगों की संख्या में नेताम का आभार व्यक्त किया।