मैनपुर -टेलू राम कश्यप
आज दिनांक 28/09/2023 को माननीय उप निदेशक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा बफर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर के संयुक्त जाँच दल गठित कर ग्राम डाराआमा (विनयपुर) के देवीसिंह/सुकाऊराम जाति गोंड उम्र 22 वर्ष के यहाँ छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान 09 नग साल के लट्ठे 3.248 घन मीटर वनोपज जप्त किया गया,यह सभी साल के लठ्ठे विगद 04 माह पूर्व बेदखली की गई अतिक्रमित ग्राम इचरादी के समीप का माना जा रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी टायगर रिजर्व द्वारा आरोपी देवीसिंह को गिरफ़्तारी कर न्यायलीन कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही के दरमि्यान वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा (बफर) स॰ परिक्षेत्र अधिकारी ग़ाज़ीमुडा परिसर रक्षी ग़रीबा परिसर रक्षी बोईरगाव एव पेट्रोलिंग श्रमिक ओड़िसा प्रांत से वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर स॰परिक्षेत्र अधिकारी रायघर एवं 22 सदस्यों की टीम के उपस्थिति में कार्यवाही की गई।