सुरज मंडावी
कांकेर:-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल के साथ कांकेर विकासखण्ड के ग्राम धनतुलसी के प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम तुलतुली के उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने धनतुलसी के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पहली, दूसरी एवं तीसरी के बच्चों को पढ़ाया तथा गणित एवं हिन्दी के प्रश्न पूछे।
बच्चों को पहाड़ा एवं कविता पढ़कर सुनाने कहा। बच्चों की शैक्षणिक स्तर को देखकर उनके द्वारा संतोश व्यक्त किया गया। ग्राम तुलतुली के उचित मूल्य दुकान निरीक्षण में भवन में सूचना बोर्ड नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब सूचना बोर्ड लगाने जिसमें खाद्यान्न की कीमत एवं उपलब्धता का उल्लेख करने के निर्देश दिये गये तथा नियमित रूप से रजिस्टर संधारित करने को कहा गया।