सूरजपुर। विकासखंड रामानुजनगर अंतर्गत राजीव युवा मितान क्लब योजना के सभी ग्रामों में गठित समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को मितानिन भवन रामानुजनगर में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक व सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपं उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में परमेश्वर यादव विधानसभा समन्वयक राजीव मितान उपस्थित थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सिंह द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों को राजीव मितान क्लब के उद्देश्यों एवं युवा शक्ति को हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने को कहा गया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया कि देश का एकमात्र इकलौता मुख्यमंत्री हैं, जो छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है। गांव-गांव में खेल के आयोजन से सभी वर्ग के युवा पुरुष व महिला बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जिससे आपसी भाईचारा का प्रेम बढ़ रहा है। इस तरह का आयोजन का आज तक किसी भी सरकार ने पहल नहीं किया।
भुपेश सरकार हमेशा गांव के हर अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दे रही है। आप सभी लोग सरकार एवं शासन की मदद करें।राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया गया कि अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। कार्यक्रम में एसडीएम उत्तम कुमार रजक, सीईओ संजय कुमार राय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इस्माइल, प्रदीप साहू ब्लॉक अध्यक्ष रामानुजनगर, चंद्रदत्त दुबे, धर्मचंद सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, जगदीश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस, मनोज साहू, परमेश्वर यादव, दिनेश पटेल व अन्य उपस्थित थे।