सुरज मंडावी कांकेर:-
◾️हितग्राहियों ने विधायक नाग और कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की, पट्टे मिलने पर जाहिर की खुशी
◾️विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व वनमंत्री पर वन अधिकार पट्टे के नाम पर लगाया किसानों को ठगने का आरोप
विधायक अनूप नाग दो दिवसीय परलकोट दौरे में आज बांदे पहुंचे। बांदे पहुंचे पर जहां उनका कांग्रेस नेताओं एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। इधर स्वागत और लोगों से मुलाकात के बाद विधायक सीधे बांदे के रेस्ट हाउस पहुंचे । जहां उन्होंने सैकडों हितग्राहियों ( 163 वन अधिकार पट्टा ) को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया।
विधायक अनूप नाग हमेशा की तरह पूरे तरह एक्शन मोड में रहते हैं। जिसके तहत विधायक नाग ने आज के इस प्रशासनिक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कंदारी के 163 किसान हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया। खास बात ये रही कि वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के बाद विधायक ने अपने चिरपरिचित अंदाज में किसानों के साथ फोटो सेशन किया और मौजूद हितग्राहियों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में विधायक नाग ने कहा कि पिछली सरकार में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व वन मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वन अधिकार पट्टे के नाम पर किसानों और हितग्राहियों को केवल ठगा गया है, लेकिन अब हर वैध हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टे से कोई वंचित नहीं कर सकता है। इधर मीडिया से चर्चा के दौरान भी विधायक ने अपनी सरकार के वन अधिकार पट्टा वितरण के संबध में जानकारी दी ।
◾️हितग्राहियों ने पट्टा पाकर खुशी जाहिर की
विधायक नाग ने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया और कहा की आने वाले दिनों में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दृढ़ संकल्प से वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्यक्रम चालू रखने का आश्वासन भी दिया। इधर पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों ने पट्टा वितरण औऱ सरकार द्वारा किए गए वादों को निभाने के लिए विधायक अनूप नाग के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर का आभार भी प्रकट किया। ऐसे में जब हमने वन अधिकार मिलने वाले हितग्राहियों से उनकी खुशी के बारे में जानने की कोशिश की तो सबने विधायक अनूप नाग और कांग्रेस की भूपेश सरकार की जमकर तारीफ की और वन अधिकार के रुप में मिले पट्टे को लेकर खुशी जाहिर की।
विधायक अनूप नाग ने विकास के कार्यो के साथ ही हर वर्ग से मिलने की कोशिश भी की । बहरहाल सैकडो हितग्राहियो को वन अधिकार पट्टा बांट कर विधायक अनूप नाग ने सरकार के वादे को अमल मे लाकर आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने का पूरा प्रयास कर रहे है। जिससे निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता का सरकार द्वारा किए गए वादो पर पूर्ण विश्वास पूरी तरह कायम है।
◾️वनांचल में बीच रहकर वनोजप संग्रहण करने वाले परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है :- नाग
विधायक नाग ने अपने उद्बोधन आगे में कहा कि वन अधिकारों के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ राज्य देश में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा. उन्होंने कहा कि वनांचल और जंगलों के बीच रहने वाले प्रत्येक परिवारों को विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व और वनमंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विशेष पहल और प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ लघुवनोपज के संग्रहण में देश में पहले स्थान पर अपनी पहचान बना लिया है.
वनांचल और जंगलों में बीच रहकर वनोजप संग्रहण करने वाले परिवारों को विकास के मुख्यधारा में लाते हुए उन्हे स्वालंबन और आत्मनिर्भर भी बनया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में वनोपज संग्राहक परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए अनेक फैसले लिए गए ।
◾️ये रहे मौजूद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास, अनिमेष चक्रवर्ती, विकास मंडल, मुकुल पाल, सुप्रकाश मल्लिक, हरिदास सरकार, जनपद पंचायत सदस्य गजेंद्र उसेंडी, जनपद सदस्य सिया राम पुङो, गणेश नायक, मैथनी कचलामी, सोहन यादव, नीरसंकी बाऊ, जय यसी, अजीत, सुबित, रामसू नुरूटी, रामसू कचलामी, सांति कुजुर, पेकाराम बेड़दा, एसडीएम पैकरा, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार ध्रुव समेत सैकड़ों हितग्राही एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे ।