सुरज मंडावी
कांकेर:- प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आज भानुप्रतापपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता की शुरूआत नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी,पार्षद मनीष योगी,नरेंद्र कुलदीप, जया धामेचा,वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शांति ठाकुर, तुषार ठाकुर, फुरकान अहमद,नगर पंचायत सीएमओं पीएस शोम,इंजीनियर अभिषेक दत्त एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने कहा कि पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने का बेहतर अवसर है छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिसको ग्रामीण अंचल के लोग भी काफी उत्साह के साथ खेल रहे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार छत्तीसगढ़ की परम्पराओं को सहेजने की दिशा में काम कर रहे है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस खेल में सभी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है ये सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि शारीरिक मानसिक के लिए भी लाभ दायक है,इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में मुख्य रूप से पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी , खो खो,रस्सा कसी, बांटी कंचा है ।