रायपुर ः- भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965 में सम्मिलित कर्नल वी आर दयाल चंद ने शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका समाजसेवी स्मिता सिंह से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद और शुभकामनाएं दी चार वर्ष पूर्व शकुंतला फाउंडेशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने एक अज्ञात लकवाग्रस्त युवक को भिलाई के मदर टेरेसा आश्रम में पुनर्वास कराया था और यथासंभव युवक के लिए सहयोग किया ।
वह अपनी याददाश्त भूल चुका था। युवक के परिजनों का पता लगाने के लिए स्मिता सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके परिजनों की तलाश की शुरू की शुरू की और पता चला कि युवक के पिता भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्नल भोपाल में रहते हैं युवक के परिजनों को जैसे ही पता चला उन्होंने स्मिता सिंह से संपर्क किया ।
युवक के वयोवृद्ध 82 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्नल दयालचंद जी ने 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भाग लेकर दुश्मन सेना के हौसले परास्त कर दिए थे । कर्नल दयालचंद जी ने अपने बेटे के लिए किए गए सराहनीय सहयोग के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया और संस्था के लिए शुभकामना संदेश पत्र दिया । ज्ञातव्य है कि शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने अब तक बहुत से अज्ञात लोगों को उनके परिवार से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है