देवेंद्र सिंह राजपूत
गरियाबंद :- एनजीटी नियमो को ताख पर रख कर रेत माफिया खुले आम अवैध रेत उत्खन्न कर रहे है ऐसा प्रतीत होता है इन रेत माफियाओं को न प्रशासन का डर है और न ही इन पर कोई उचित कार्यवाही हो रही !
जबकि अवैध उत्खनन की खबरे मीडिया में लगातार प्रकशित किया जा है
फिर भी कार्यवाही नही होना , जिम्मेदारो की
कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करते है !
कुछ माह पहले प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल ने निर्देश पर खनिज अवैध उत्खन्न पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे उस वक्त पूरे प्रदेश में खनिज माफियाओ पर
धड़ाधड़ कार्यवाही हुआ है इसी कड़ी में गरियाबंद जिले में भी कार्यवाही हुआ था
पर कुछ माह बाद ही कार्यवाही ठण्डा और फिर से रेत माफियाओ की बल्ले बल्ले हो गई जबकि 15 अक्टूबर तक उत्खन्न पर पूर्णतः प्रतिबंध रहता है !
अवैध रेत उत्खन्न से डीएमएफ को भारी नुकसान हो रहा है ! मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन व खनिज विभाग को होने के बाद भी शिकायत नही मिलने की बात कह विभाग जिम्मेदारी से पल्लझाडने में लगे है गरियाबंद जिल क्षेत्र के चौबेबांधा , सिंधौरी , तर्रा , हथखोज , में खुले आम अवैध उत्खन्न जारी है यही हाल जिले के कुछ अन्य जगह का भी है
◾️सरकार की छबि पर पड़ रहा है असर ,,,?
अवैध उत्खन्न को मुद्दा बना कर विपक्ष भाजपा लगातार सरकार को घेरने में लगी है रेत माफिया अपना पहुच सरकार तक बता कर जनता के बीच के सरकार की छबी धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है उस पर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अंदर की पोल खोल रही है
◾️खटारी गाड़ी पर खनिज विभाग की सवारी
खनिज विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के पास एक मात्र जमाने की खटारी जीप गाड़ी है उस सवार विभाग की गति धीमी के साथ साथ हास्य पर है इसके अलावा खनिज अधिकारी स्टाफ की कमी का रोना रोते रहते है
◾️भीम रेजीमेंट गरियाबंद जिला इकाई ने अवैध रेत उत्खन्न रोक के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अवैध उत्खन्न के खिलाफ भीम रेजीमेंट सामाजिक संगठन ने मोर्चा खोलते हुए चौबेबांधा, कुटेना, सिंधौरी, हथखोज सहित अन्य जगह पर कार्यवाही की मांग की है साथ ही कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया गया है
भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष छबि साहू जी ने इस विषय में लेखवीर से चर्चा करते हुए बताया कि अवैध रेत उत्खन्न पर कार्यवाही के लिए राजिम तहसीलदार को जानकारी दिया है जिस पर तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अगर कुछ दिनों में उचित कार्यवाही नहीं होता तो जिला कलेक्टर व प्रभारी मंत्री को आवेदन दिया जाएगा और जरूर पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रकाश चंदनीहा प्रदेश प्रभारी छवि साहू जिला अध्यक्ष, कांतेश मारकंडे ब्लॉक अध्यक्ष फिंगेश्वर, यशवंत साहू ब्लॉक कार्य उपाध्यक्ष, सदस्य , अमृत निषाद, यशवंत पटेल, सतीश तारक , मनोहर साहू, संजय ध्रुव, चंद्रहास मिरी , डीगेश्वर ठाकुर, रमन साहू सम्मिलित रहे ।