सुरज मंडावी
कांकेर :- 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में सभी जोन पॉइंट टेबल पर उच्चतम स्थान प्राप्त करने मैदान पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लीग मैच के आधार पर टूर्नामेंट में जो टीम अपनी खेल विधा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर पांइट टेबल पर ऊपर रहेगी वे विजेता होंगे। आज संपन्न हुए फुटबॉल बालिका मैच में रायपुर और दुर्ग का मैच बराबरी पर रहा वहीं बस्तर ने बिलासपुर को एक तरफा मुकाबले में 14-0 से पराजित किया।
बस्तर जोन कि इस टीम में नेशनल स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी मीना कश्यप, प्रीति बाकडे, गीता कश्यप, पायल कवासी, निधि लकड़ा, मंजु और नीला कश्यप, सभी छात्राएं माता रूखमणी कन्या आश्रम डिमरापाल से है। छात्राओं ने बताया कि वे आगे चल कर भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते है और इस खेल को ही अपने कैरियर के रूप में अपनाया चाहते हैं। फुटबॉल बालक में 4 मैच संपन्न हुए जिसमें रायपुर ने बिलासपुर को 1-2 से तथा सरगुजा ने दुर्ग को 3-0 से पराजित किया। बस्तर तथा सरगुजा का मैच ड्रॉ रहा, बस्तर अपना अंतिम मैच रायपुर के साथ गोल रहित खेल रही थी।
खो-खो बालक 17 वर्ष में बस्तर ने बिलासपुर को तथा दुर्ग ने रायपुर को क्रमशः 9-4और 9पांइट से पराजित किया। बालिका वर्ग में सभी जोन एक-एक पांइट के लिए संघर्ष करते हुए आज के पहले मैच में बस्तर से हार के बाद बिलासपुर ने रायपुर और सरगुजा को कड़े मुकाबले में क्रमशः 6 एवं 5 पांइट से पराजित किया, वहीं दूसरे मैच में बस्तर को दुर्ग ने पराजित किया।
हैण्ड बाल बालक-बालिका दोनो वर्गो में आज संपन्न मैच के आधार पर पॉइंट टेबल पर बस्तर जोन सबसे ऊपर है। जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने सभी मैदानों पर दर्शक के रूप में उपस्थित रहकर मैच का आनंद लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी मैचों को संपन्न कराने में आबिद खान, भूषण जैन, वाजिद खान, दिनेश ठाकुर, दिनेश कवाची, अशोक गजबल्ला, सुनिल ठाकुर, शितलेश राज, बजरंग बारिक, सनत वर्मा, शरद यादव, मनीष सिन्हा नीरज वट्टी, कमल यदु आदि निर्णायक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं पूरे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल मैदान तक पहुंचाने में वाहन प्रभारी धीरज रजक एवं खेल कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में के.एस.चौहान, छन्नूराम मंडावी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।