◾️ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां
सुकमा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिले में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत जिले के ग्राम पंचायत कोयाबेकुर के मंदिरपारा में 7 अक्टूबर को आयोजित ग्राम चौपाल और 8 अक्टूबर को डीएमएचपी टीम के द्वारा जिला जेल में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें साईकोलॉजिस्ट नित्या देवांगन और सोशल वर्कर श्री रीना मण्डावी द्वारा ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। इसके साथ ही नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने कहा गया। वहीं जिला जेल में आयोजित जागरूकता शिविर में जेल प्रभारी राजेश बिसेन की उपस्थिति में कैदियों को तनाव मुक्त रहने तथा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां टीम के द्वारा दी गई। कोयाबेकुर में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्राम सरपंच, उपसरपंच, मुखिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपेश चन्द्राकर सहित अन्य उपस्थित थे।