राजेंद्र साहू मगरलोड
◾️धौराभाठा (नवागांव )में एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित
मगरलोड। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी की एनएसएस इकाई की एक दिवसीय विशेष शिविर धौराभाठा नवागांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच टिकेश्वरी सूरज साहू रहे।अध्यक्षता ग्रामीण अध्यक्ष सीता राम साहू तथा प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े ने किया। विशेष अतिथि व्याख्याता सुशील कुमार साहू, पुनेश्वर प्रजापति, अवध राम साहू, हर्षल चन्द्राकर के कर कमलों से मां शारदे एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि धौराभाठा सरपंच टिकेश्वरी सूरज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा एनएसएस लोगों में सेवा भावना की जज्बात पैदा करता है उसके साथ- साथ अच्छे नागरिक के गुण का निर्माण करता है। हर विद्यार्थी को एनएसएस इकाई से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा सिन्हा ने बताया इस बार शिविर में 60 स्वयंसेवक शामिल हुए थे। कार्यक्रम को 2 सत्र में बांटा गया। पहले सत्र में स्वच्छता अभियान के तहत शीतला मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया एवं ग्राम पंचायत भवन के आसपास की सफाई कर गलियों का भ्रमण करते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।चौक- चौराहे पर समसामयिक घटनाओ पर नुक्कड़ नाटक दिखाया गया जिसमें बच्चे चोरों से कैसे अपने बच्चों का ध्यान रखें। पॉलिथीन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है उससे कैसे बचे। सहायक कार्यक्रम अधिकारी शायर जितेन्द्र सुकुमार ने बताया दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें एनएसएस के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। राजस्थानी एवं पंजाबी गीत ने सब को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्रसंग एवं नशा मुक्ति नाटक में स्वयंसेवक वासुदेव दिनेश,घनश्याम रेश्मा साहू, कविता, रेश्मा सोनवानी, केदारनाथ, रेणुका, डाली, भूपेन्द्र,पायल, टुकेश्वरी, तेजकुमारी के अभिनय को खूब सराहा गया।शिविर में भूतपूर्व स्वयंसेवक महेश साहू, परमेश्वर सिन्हा, नीलकमल साहू,नील कमल निषाद साहित उप सरपंच मंजू देवांगन, पंच देवाराम कंवर, यादराम, दुलेश्वर ध्रुव, प्रतिमा साहू, राजू साहू,गोपी राम साहू, कार्तिक राम,अशोक कुमार, रूपचंद, गिरधारी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सुकुमार ने किया ।