भाजपा पार्षद सपनों की दुनिया मैं खोए है
दल्लीराजहरा – लगातार पांच वर्ष होने को है मगर वार्ड क्र 24 की जनता के साथ भाजपा पार्षद नें सौतेला व्यवहार किया है वार्ड की मूल समस्याओं का निराकरण करने का कभी भी प्रयास नहीं किया है जो की इन पाँच वर्षों मैं जानता के सामने है
युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ने कहा की वार्ड क्रमांक 24 की जनता ने बताया है की वार्ड में सड़क ओर नाली की हालत इतनी जर्जर है की गाड़ी छोड़ो पैदल चलने तक की स्थिति नहीं है वार्ड की नाली हर जगह से टूट चुकी है जनता की समस्या पार्षद कभी सुनने तक वार्ड में नहीं आते जनता के विश्वास का गला घोटा है वार्ड पार्षद ने
कुंभकर्णीय नींद मैं सोए हुए है वार्ड पार्षद
युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अयान अहमद ने बताया की मेरे द्वारा ख़ुद रोज जा कर वार्ड का भ्रमण कर रहा हु और जनता की समस्याओं को सुन रहा हु जनता का कहना है कि वार्ड में नाली रोड के काम तो छोड़ो वार्ड के निष्क्रिय पार्षद को देखा तक नहीं है अयान अहमद ने कहा कि इस सौतेला व्यवहार का जवाब वार्ड की जनता इस चुनाव में देगी और भाजपा को वार्ड से जरूर खदेड़ेगी