दैनिक लेखवीर गरियाबंद रिपोर्ट- टेलू राम कश्यप।
गरियाबंद १९ दिसंबर २०२४ को डॉ.अनिल कुमार दशहरे “वाइल्डलाइफ बायोलॉजिस्ट “NTCA रीजनल ऑफिस नागपुर द्वारा इको सेंटर कोयबा में फेस-4 टाईगर मॉनिटरिंग कार्य एवं कैमरा ट्रैप कैमरा का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को विस्तारपूर्वक बताकर गणना कार्य के दौरान आने वाले कठिनाईयों एवं पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया फ़िर इको सेंटर कैंपस के आसपास जंगलों में जाकर इकोलॉजिकल ऐप के माध्यम से साइन सर्वे कार्य एवं ट्रांजेक्ट लाइन के माध्यम से गणना कार्य किया गया।
इस प्रशिक्षण में टाइगर रिजर्व के अधिकारी /कर्मचारी एवं पेट्रोलिंग श्रमिक उपस्थित थे।