टेलू राम कश्यप
गरियाबंद -२९ सितंबर २०२४ रविवार को हायर सेकेण्डरी हाई स्कूल नवीन भवन स्थल में भाजपा से आरटीआई कार्यकर्ता टेलू राम कश्यप जी का जन्म दिवस पर विभिन्न प्रजातियों के १८ पौधे रोपण किया गया।
कश्यप ने आचार्य पं. रामानुज पाण्डेय जी से आशिर्वाद प्राप्त कर हायर सेकेण्डरी हाई स्कूल नवीन भवन स्थल ध्रुवागुड़ी में प्रथम पौधा “गुलमोहर” का रोपण किया तथा अपना ४४ वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण -जनों से पौधा रोपण करनें की अपील करते हुए कहा कि पौधे रोपण करना जन-जीवन के लिए अतिआवश्यक है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोपण करना चाहिए जिससे जलवायु शुद्धता बनी रहेगी साथ ही जन-जीवन खुशहाल रहेंगे।
मौक़े पर प्रमुख रूप से आचार्य पं.रामानुज पाण्डेय जी,पं.विनोद तिवारी जी,गोहरापदर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुरु नारायण तिवारी जी, जिला सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा संजय दुबे जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण सत्पथी जी,अमन तिवारी जी, दीपक मिश्रा जी, तुषार मिश्रा जी सहित उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपण किया गया।