गोहरापदर महिला एवं बाल विकास विभाग व्दारा गोहरापदर सेक्टर में 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत वज़न त्योहार सुपोषण चौपाल एवं गोद भराई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.इसी तारतम्य में गोहरापदर सेक्टर मुख्यालय के उपस्वास्थ्य केंद्र गोहरापदर में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजन किया गया.
सेक्टर सुपरवाईज़र पद्मिनी सिन्हा,जीजेंडर विशेषज्ञ अंजलि नाविक ने स्थानीय फल सब्ज़ियों का उपयोग समझाया गया साथ ही विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई और कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पूरक आहार और सतत् सम्पूर्ण भोजन आहार लेने की जानकारी दी गई.प्रतिवर्ष सरकार राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन करती है.पोषण माह के दौरान एनिमिया,वृद्धि निगरानी,पूरक आहार,पोषण भी पढ़ाई भी,बेहतर प्रशासन,पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रोद्योगिकी,समग्र पोषण जैसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूकता किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष नूरमती मांझी,सरपंच हेमादी बाई मांझी,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,सेक्टर सुपरवाइजर पद्मिनी सिन्हा ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया,और गर्भवती महिलाओं को शासन के निर्देशानुसार सामग्री भेंट की।
साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुष्पा शर्मा,खिलेश्वरी ध्रुव,अंजलि नाविक जी जेंडर विशेषज्ञ,महिला सशक्ति करण मिशन शक्ति गरियाबंद गोहरापदर सेक्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा यदु,सोनकुमारी पांड़े,हेमलता मांझी,महारागी सोरी,शंभुप्रियां चक्रधारी, मुक्तेश्वरी साहू,कमलादि यादव,लीलावती यादव, शकुंतला कश्यप,मंजू ध्रुव,डोमनी ध्रुव,धनमती, हेमबाई साहू, यशोदा,केकती सोनवानी,मुक्ता कपिल, पद्मावती बघेल,सरिता सोनवानी,तूरनी सागर,रूपा साहू,गोमती सिन्हा,हितु सोम,हिरोंदी मरकाम, रूखमणि सिन्हा, विमलय ध्रुव,देवानी ध्रुव,हिंगुला हंसराज,केकती सोरी,जझमनी सोनवानी सहित ग्रामवासी,महिलायें मौजूद रही।