गरियाबंद = जनसेवक युवा नेता देवेन्द्र ठाकुर ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
देवेंद्र ठाकुर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह से मनाया जाता है। भगवान गणेश की आराधना पूरी श्रद्धा और धूमधाम से की जाती है। रिद्धि सिद्धि और शुभ लाभ के दाता श्री गणेश बच्चे से लेकर बुजुर्गों के प्रिय है लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों में एकता के भाव को जागृत करने के लिए सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की गई थी।
अब पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है 11 दिनों तक विराजमान भगवान गणेश की पूजा के साथ-साथ गांव में रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है भगवान श्री गणेश हमारे प्रदेश पर हमेशा कृपा बनाए रखें सुख समृद्धि धन विद्या बुद्धि प्राप्त हो यही कामना है बहुत बहुत शुभकामनाएं