रिपोर्ट -टेलू राम कश्यप
गरियाबंद -: गोहरापदर मंण्डल अंतर्गत खोखमा शक्ति केन्द्र में भाजपा का गांव चलो,अभियान एवं शक्ति वंदन अभियान, चलाया जा रहा है। इस अभियान के संयोजक शेख सलाब्बुदीन ने बताया कि राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना, महिलाओं केलिए नई उमंग और उत्साह लेकर आई है।जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में योजना का लाभ उठाने,महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित हो रही हैं।
संयोजक शेख सलाब्बुदीन ने बताया कि मैनपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखमा धुर्वागुड़ी में 08 फरवरी 2024 से लगातार,गांव के वार्ड एवं पारा-टोला में पहुंच कर गांव चलो अभियान के तहत महतारी वंदन योजना एवं शक्ति वंदन अभियान का शिविर लगाकर,महिलाओं की महतारी वंदन योजना फार्म जमा किया जा रहा है।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं नें महतारी वंदन योजना का फॉर्म भर रहे हैं,साथ ही शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत सभी माताओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए स्व-सहायता समूह के बहनों और माताओं से मुलाकात कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के उत्थान के लिए सभी स्व-सहायता समूह के बहनों को योजनाओं के लाभ लेने केलिए संपर्क किया जा रहा है।शिविर में फॉर्म भर रहीं ग्राम खोखमा वार्ड नंबर 02 धुर्वागुड़ी निवासी महिला श्रीमती कुंतुला बाई पटेल ने बताई कि,शासन की इस योजना से प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि मिलेगी,इससे बहुत महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा वे इस राशि का उपयोग राशन सामान के साथ ही अपने लिए श्रृंगार के सामान और साड़ी खरीदने में करेंगी।
शिविर में प्रमुख रूप से गोहरापदर मंण्डल अंतर्गत खोखमा शक्ति केन्द्र के गांव चलो, अभियान के संयोजक, शेख सलाब्बुदीन सह-संयोजक टेलू राम कश्यप बूथ बी.एल.ओ. दिनेश कुमार यादव,गया राम मांझी,ग्राम प्रमुख सरपंच रामप्रसाद नेताम,सचिव थानसिंह नायक,रोजगार सहायक अमरसिंह मांझी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी यादव,श्रीमती बसंती ध्रुव,श्रीमती रोहिता नागेश,सहायिका श्रीमती अहिल्या दीवाना,भृत्य कमल यादव,सहित गांव के विभिन्न महिलाएं उपस्थित थे।