रिपोर्ट- टेलू राम कश्यप
गरियाबंद-: जिला के अमलीपदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखमा कार्यालय धुर्वागुड़ी में दिनांक 03/02/2024 को राजस्व विभाग द्वारा जन-समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों की राजस्व संबंधित विभिन्न समस्याओं का मौके पर विधिवत निराकरण किया गया।
शिविर में पटवारी के अनुपस्थित रहने पर कृषक एवं ग्रामीणों का राजस्व संबंधित विभिन्न कार्य हुए बाधित।
तहसीलदार रामाकांत कैवर्त द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी की गई,शनिवार दिवस शासकीय अवकाश की घोषणा को लेकर प्रति शनिवार अवकाश में रहने हेतु पटवारियों द्वारा ज्ञापन पत्र सौंपा गया है।
इस लिए पटवारी उपस्थित नहीं हो पाए हैं,तथा इस विषय पर उच्च अधिकारियों को हमारे द्वारा अवगत भी कराया गया है।
इस शिविर में उपस्थित समस्त कृषकों की समस्याओं का निवारण सुचारू रुप से की गई है।
इस शिविर में प्रमुख रूप से अमलीपदर तहसील के तहसीलदार रामाकांत कैवर्त, सैनिक पुरोतम कंवर,एवं ग्राम सरपंच रामप्रसाद नेताम,सचिव थानसिंह नायक,वार्ड पंच एवं आर.टी.आई.प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सदस्य टेलू राम कश्यप,गोहरापदर मंडल से अनुसूचित जन-जाति भाजपा के वरिष्ठ नेता पवित्रो सोरी,सांसद प्रतिनिधि भाजपा सुरेन्द्र दास वैष्णव,भाजपा नेता गया राम मांझी,वार्ड पंच फलंदर ध्रुवा,रोजगार सहायक अमरसिंह मांझी,ग्राम कोटवार गौतम सागर,बुड़गेलटप्पा कोटवार डींगर प्रधान,पीपलखुटा कोटवार जयलाल, सहित क्षेत्र के सैंकड़ों कृषक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।