रिपोर्ट-टेलू राम कश्यप
गरियाबंद- 07 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं के जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने तथा शासन की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से गरियाबंद जिला अंतर्गत मैनपुर विकास खण्ड के निर्धारित स्थानों में कार्ययोजना अनुरुप शतत् रुप से शिविर लगा कर आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मैनपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमाघाट एवं ग्राम पंचायत सागड़ा में विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित किया गया। शिविर में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन लाल कश्यप सामिल हुए,उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए स्टाल का अवलोकन किया और उपस्थित जन-मानस को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
शिविर स्थल में विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक रूप से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया।
इस शिविर की शुभारंभ पर मुख्य अतिथि गोहरापदर मंण्डल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं भारत माता की चित्रछाया पर पुष्प माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया।
तत्पश्चात
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के एल.ई.डी.स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन करने एवं लघु चलचित्र से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। शिविर में मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने अधिक संख्या में लोग सामिल हुए।
शिविर में “मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी” के तहत हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए,लोगों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी दी गई।
शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री आवास,उज्जवला योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि,सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन लिये गए,जिसमें तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए स्टाल पर स्वास्थ्य जांच किया गया तथा आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।
शिविर में प्रमुख रूप से गोहरापदर मंण्डल कोषाध्यक्ष सोभित राम ध्रुवा,अ.ज.जा. मोर्चा भाजपा उपाध्यक्ष अभीराम ध्रुवा,अ.जा.महामंत्री चैन सिंह कश्यप,सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ भाजपा जिला सदस्य टेलू राम कश्यप,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती श्रुति ध्रुवा,जनपद सदस्य श्रीमती नवीना बाई मांझी, ग्राम पंचायत डूमाघाट सरपंच श्रीमती पानो बाई सोरी, ग्राम पंचायत सागड़ा सरपंच भुजबल नागेश, उप-सरपंच चैतन सिंह ध्रुव,पूर्व सरपंच श्रीमती सावित्री देवी मरकाम, सचिव संतोष कुमार गुप्ता, मधुराम यादव, प्रधान पाठक प्रताप सिंह टोप्पो,सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सागर, भुजबल सोरी,सुबरन सोरी, पंच श्रीमती फाल्गुनी यादव,पंच श्रीमती गोमती सोरी, पंच श्रीमती पदमा मांझी, पंच श्रीमती बिमला बाई मरकाम, पंच श्रीमती सुशीला देवी मांझी, पंच श्रीमती सुनादी बाई नेताम,पंच अवासिंह नागेश,पंच गिरधारी नायक,पंच मधुसुदन ध्रुव,पंच धनेश्वर नेताम,पंच झाजो राम मरकाम,रायसिंह सोरी,नरेश सोरी, घनश्याम मरकाम, शुभम् सोम,गब्बर सिंह पटेल,सामोराम नेताम,खगेश्वर मरकाम,श्रीमती रायमनी मरकाम, श्रीमती छमनी सोरी,श्रीमती योगिनी यादव,मनी राम सोरी, रुप सिंह सोरी, हरिसिंह सोरी,यसवंत मरकाम,केशर प्रधान,भीखराम नेताम,श्रीमती रजुला मरकाम, श्रीमती उर्वशी यादव, रोजगार सहायक बलीराम मण्डावी,बी.एफ.टी.ठाकुर सिंह मरकाम सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।