सूरजपुर । विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम रामपुर में मत्स्य पालन प्रशिक्षण 12 से 22 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 मत्स्य पालकों जिसमें महिला स्व सहायता समूह की सदस्य भी शामिल हैं, जिन्हें मत्स्य पालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने मत्स्य पालकों को आग्रह किया कि ज्यादा ज्यादा प्रशिक्षण का लाभ लें और मछली पालन कर अपने आय को दोगुना करें छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा मत्स्य पालकों को भी और कृषि का दर्जा दिया गया है जिसमें उन्हें 0% ब्याज पर ₹300000 तक का लोन भी दिया जा रहा है इसका भी लाभ मत्स्य पालक ले सकते हैं
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कॉपी पेन और जाल बिनने हेतु धागा का वितरण किया उन्होंने कहा कि आज के दौर में मल्टी लेयर फार्मिंग आवश्यक है जिसे एक ही खेत पर कई प्रकार का फसल लेकर आय दोगुना किया जा सकता है सभी किसान इस ओर ध्यान दें और अपने आय को दुगुनी करें मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में मत्स्य पालकों को धागा वितरण, जाल बुनने, मत्स्य पालन हेतु तालाब की तैयारी, भूमि एवं पानी का परीक्षण, पालन योग्य मछलियां एवं अवांछित मछलियों के प्रकार एवं उन्मूलन, मत्स्य आहार, सघन मिश्रित एवं एकिकृत मत्स्य पालन, मत्स्यखेट, जाल के प्रकार विधियां एवं मत्स्य विपणन, मछलियों की बीमारी एवं रोकथाम का उपाय, मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के अंतर्गत नर्सरी प्रबंधन एवं मत्स्य बीज उत्पादन संबंधी जानकारी, मछली पालन सह झिंगा पालन आदि विषयों पर सहायक मत्स्य अधिकारी निशांत के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान गांव के सरपंच शिवबरन सिंह सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे