रिपोर्ट – टेलू राम कश्यप
गरियाबंद देश भर में देशवासियों को भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने चलायी जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा।
इस अवसर पर 06 जनवरी 2024 को गरियाबंद ज़िले के भाजपा मण्डल गोहरापदर पहुंच चुकी है विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ,जहां ग्राम पंचायत खोखमा ध्रुवागुड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को पुष्प वर्षा कर एतिहासिक रुप से स्वागत किया गया।इसके बाद शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,विशिष्ट अतिथि भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप,महामंत्री तानसिंह माँझी,ग्राम झाखर नाभो राम नागेश,के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।और उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया साथ ही आमजनो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया और तत्काल उनके समस्याओं का निराकरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मण्डल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार त्वरित निर्णयों पर विश्वास रखती हैं,और जनता की समस्याओं का निराकरण ही हमारा पहला उद्देश्य है,आज पूरे देश भर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा चलायी जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए आवास के लिए पंजीयन,हर घर नल जल योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है।केंद्र सरकार की नयी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सैकड़ों लोगो को लाभ दिलाया जा रहा हैं।जनकांक्षाओं की पूर्ति करने का ध्येय लेकर भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता सरकार को सहयोग प्रदान कर रहा है, और जनता को योजनाओं की जानकारी दे रहा है।मैं समस्त सरकारी अधिकारियों,कर्मचारयों को भी उचित व्यवस्था के लिए बधाई देता हूँ।
युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने कहा की अंतिम पंक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए के लिए भाजपा सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली है,प्रधानमंत्री जनधन योजना जैसे योजनाओं से जनता को जोड़ कर लाभान्वित कर रही है,हर भारतीय को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करते हुए सभी का तत्काल आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है.मोदी की गारंटी को पूर्ण कर राष्ट्र उत्थान का कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है।मण्डल महामंत्री तानसिंह माँझी ने कहा की महिलाओं को सम्मान दिलाते हुए उन्हें उज्जवला योजना से जोड़कर गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जनता को जोड़कर आनेवाले पांच वर्षों तक उन्हें मुफ़्त राशन दिया जाएगा.विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अ.ज.जा. मोर्चा महामंत्री चैनसिंह कश्यप,मंडल महामंत्री मोहित यादव,जनपद सदस्य वेदमती कपिल,खोखमा सरपंच रामप्रसाद नेताम,उपसरपंच तरेश नागेश,खोखमा पंचायत सचिव थानसिंह नायक,बुड़गेलटप्पा पंचायत सचिव सतोष कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष शोभित ध्रुवा,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती श्रुति ध्रुवा,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शेख़ सलाबुद्दीन,युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज माँझी,सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ भाजपा के जिला सदस्य टेलू राम कश्यप, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा पवित्रो सोरी,कृष्णाप्रसाद गुप्ता,वार्ड पंच फलंदर ध्रुवा,वार्ड पंच श्रीमती चंद्रकला सोनवानी, पंच श्रीमती डालिमो नागेश,देव विलास सिन्हा, मितानिन श्रीमती केशर तिवारी, मितानिन श्रीमती रंजू देवी यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संतोषी यादव,निरुभाई यादव,सहित सरकारी कर्मचारी,अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित योजनाओं के लाभार्थी ग्रामीण जन उपस्थित रहे।