कुंजबिहारी ध्रुव
देवभोग क्षेत्र के धार्मिक ग्राम गंगराजपुर में लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जा रहा है ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहे यह पूजा पांच दिवस तक चलेगा बुधवार रात्रि पुराणिक उड़िया नाटक सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया था !
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ठाकुर शामिल हुए
उनके द्वारा पूजा पाठ करते हुए फीता काट कर कार्यक्रम का
शुभारंभ किया गया
मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा समिति के युवा कार्यकर्ताओ को आई .डी .कार्ड पहना कर धार्मिक कार्य में सहयोग के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए
उपस्थित श्रद्धालुओ संबोधित करते हुए कहा कि 5 दिनों तक चल रहे इस पूजा अनुष्ठान में सभी श्रद्धालुओ की मानो कमाना पुर्ण हो !
श्री गणेश मां सरस्वती
मां महालक्ष्मी जी की कृपा क्षेत्र पर एवं इस ग्राम पर हमेशा बनी रहे !
सुख समृद्धि धन सभी को प्राप्त हो और हर वर्ष ऐसे धार्मिक कार्य आयोजित होता रहे !
इस औसर पर सार्वजनिक
पूजा समिति अध्यक्ष डोवेन्द्र सोनी,संरक्षक मधुसूदन सोरी, सह संरक्षक प्रेमलाल अंडेल, कर्ता जितेंद्र सोनी ,नंदकिशोर सोरी,बालेश सोनी एवम भरी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे