सुरज मंडावी
कांकेर :- एनएसयूआई कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर निराधार है जिस ऑडियो की बात कुछ पोर्टल द्वारा चलाया गया ऑडियो में जो बात हुई जिसमें मुझे और नरहरपुर दारू दुकान के मैनेजर की आडियो में जो बात करते हुए बतलाया गया है वो ऑडियो ना ही मेरा है ना ही नरहरपुर दारू दुकान के मैनेजर का है यह सीधा सीधा संगठन को और मेरी राजनीतिक रूप से छवि धूमिल करने का और नुकसान पहुंचाने के लिए विपक्ष के द्वारा रचा गया अपनी राजनीति चमकाने की साज़िश है ज्ञात रहे जिसकी मैं बहुत ही जल्द फेक आईडी ओं का जिसके द्वारा भी चलाया गया उसके ऊपर पुलिस कंप्लेंट किया जाएगा और जांच की मांग की जाएगी क्योंकि इस प्रकार का कृत्य आज मेरे ऊपर और मेरे संगठन को बदनाम करने के लिए किया गया जा रहा कल किसी और के ऊपर किया जाएगा!
सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो के संबंध में नरहरपुर विदेशी मदिरा दुकान के मैनेजर रंजीत कुमार गुप्ता ने खंडन करते हुए कहां ऑडियो में मैं नहीं हूं मेरा एनएसयूआई नेता सुमित राय एसे किसी तरह का वार्तालाप नहीं हुआ है ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है मैं इस ऑडियो का खंडन करता हूं!