◾️अवैध शराब बिक्री करते हुये 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
◾️सीमावर्ती राज्य ओड़िसा से शराब लाकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था आरोपी ।
पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा सुनील शर्मा मार्गदर्शन एवं किरण चव्हाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन व तोमेश कुमार वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तोंगपाल के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थो व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत् मुखबीर सूचना पर थाना तोंगपाल से निरीक्षक विजय पटेल के हमराह स्टाप को ग्राम कलारपारा चिड़पाल निवासी दाउद कश्यप पिता मंगल साय कश्यप के घर की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 50 नग गोल्डन गोवा कंपनी का डिलक्स विस्की बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी दाउद कश्यप द्वारा
सीमावर्ती राज्य ओड़िसा से लाकर बिक्री करना बताया गया । उक्त कृत्य पाये जाने से आरोपी दाउद कश्यप को
गिर.कर उसके विरूद्ध थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 31/ 2022 धारा 34 ( 1 ) ( क ) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल, उप निरीक्षक भीमसेन भारती, सहायक उपनिरीक्षक
दुलेश्वर मानिकपुरी आरक्षक अजय सिन्हा, राजू सोढ़ी, परमेश्वर आनंद, विपिन शांडिल्य बल का विशेष सहयोग
रहा।