अनुज कुमार कोण्डागांव
◾️ग्रामीणों से मिलने कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी पहुंचे ग्राम बनिया पारा
◾️ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ सरकार के “हमर बेटी हमर मान” अभियान की दी गई जानकारी
◾️पुलिस अधीक्षक द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यूवाओ को वितरण की गई खेल सामग्री
कोण्डागांव। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से अंदरुनी ग्राम पंचायत मटवाल के आश्रित ग्राम बनियापारा में चलित थाना लगाया गया। चलित थाना के दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत विशेष कार्यक्रम का अयोजन किया गया। ग्रामीणों से मिलने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ग्राम पंचायत मटवाल का दौरा किया।
दूरस्थ ग्राम में पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह देखा गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के “हमर बेटी हमर मान” अभियान की जानकारी देते हुए अपने संबोधन की शुरुवात कर जनता एवं पुलिस के अच्छे तालमेल की सराहना की । साथ ही ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर बेझिझक थाना जाने कहा गया एवं थाना न जाने की स्थिति में एसडीओपी कार्यालय या पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव आने कहा गया।
ग्रामीणों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ने अन्य समस्याओं की जानकारी लिए जिसमे ग्रामीणों दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता संबंधी कुछ मांगे बताई। जिसे अतिशीघ्र संबंधित कार्यालय से पूरा कराने आश्वासन दिया गया है। चलित थाना के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट, जर्सी इत्यादि खेल सामाग्री वितरण किया गया।
थाना पुंगारपाल द्वारा आयोजित चलित थाना आयोजन के दौरान ग्रामीणों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड एवं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया एवं उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ स्वल्पाहार का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच, उप सरपंच, पंच, पटेल, ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी मर्दापाल निरीक्षक रमन उसेंडी, थाना प्रभारी पुंगारपाल निरीक्षक रामजी तारमे एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे।