जगदलपुर। छत्तीसगढ़-ओड़िशा मार्ग पर स्थित सेमरा पंचायत में आज दोपहर जबरदस्त सड़क दुघर्टना हो गई जिसमें दोपहिया सवार महिलाएं घायल हो गए जिनकों उपचारार्थ महिला मोर्चा नगरनार अध्यक्ष गीता मिश्रा ने निकटस्थ अस्पताल पहुंचाया।
आज दोपहर नगरनार की ओर से आ रही कार क्रं सीजी 17 केयु 3360 ने दोपहिया वाहन क्रं सीजी 17 -339 के बीच सेमरा के पास जबरदस्त टक्कर हो गई । घटना को देखकर भाजपा नगरनार महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मिश्रा ने अपना वाहन रोकवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दूसरी तरफ इस घटनाक्रम के बाद पुलिस भी पहुंच गए हैं और कार चालक के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।