◾️कांग्रेस हाईकमान ने बस्तर सांसद को नियुक्त किया जिला पर्यवेक्षक
◾️बैज को दिया गया है मंडी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों का जिम्मा
जगदलपुर. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अपने युवा सांसद दीपक बैज को कांग्रेस हाईकमान ने महति जिम्मेदारी सौंपी है. हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व ने बैज को जिला पर्यंवेक्षक नियुक्त किया है. उन्हें हिमाचल के मंडी जिले का जिम्मा सौंपा गया है.बैज को जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश पहुंचने के लिए कहा गया है.
सांसद दीपक बैज क्षेत्र के आदिवासियों और आम मतदाताओं के बीच जितने लोकप्रिय हैं, उतने ही विश्वास पात्र पार्टी नेताओं के बीच भी हैं. प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के बीच बैज की पहचान निर्विवाद और साफ सुथरी छवि वाले नेता के तौर पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा तथा बस्तर के तमाम कांग्रेस नेताओं से उनके मधुर संबंध हैं. वहीं पार्टी के कई राष्ट्रीय नेताओं से भी बैज के ताल्लुक अच्छे हैं. बस्तर संभाग की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को मिली शानदार जीत में बैज की भी सराहनीय भूमिका रही है. वहीं पार्टी ने बैज को अब तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसमें वे पूरी तरह खरे उतरे हैं.
बैज की इन्हीं खासियतों को देखते हुए अभा कांग्रेस कमेटी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मंडी जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. सांसद बैज को मंडी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः करसोग, सुंदर नगर, नाचन, सेराज और दरांग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभा कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश प्रभारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने इस आशय का एक पत्र बैज को भेजा है. पत्र में बैज को यथाशीघ्र हिमाचल प्रदेश रवाना होने तथा सौंपी गई जिम्मेदारी पर अमल करने के लिए कहा गया है.