सुरज मंडावी
कांकेर :- पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर कांकेर शरीफ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया और जामा मस्जिद कांकेर से जुलूस रवाना होकर शहर में गश्त करते हुए संजय नगर मस्जिद पहुंची सिबतैन रजा मस्जिद में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई उसके बाद जुलूस संजय नगर से गश्त करती हुई कलेक्टर बंगला होते हुए ऊपर-नीचे रोड पहुंची वन्हा से होते हुए नया
बस स्टैंड से वापस जामा मस्जिद कांकेर जुलूस पहुंची फिर जामा मस्जिद में परचम कुशाई की रस्म अदा की गई दुआओं- सलाम पेश किया गया और मुल्के ए हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई और हर साल की तरह आगे भी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन यूं ही मनाते रहेंगे । जुलूस में जगह-जगह पर कमेटियों के द्वारा चल रहे सभी लोगों के लिए शरबत , फल , जूस , नाश्ता , चॉकलेट , पानी का इंतजाम किया गया था ।