सुरज मंडावी
कांकेर:- आज दिनांक 30 सितम्बर 2022 को माध्यमिक शाला चनार से लक्ष्मी ओट्टी प्रधान अध्यापिका सेवा निर्वित हुए जिसके उपलक्ष्य मे आज शाला स्तर पर विदाई समारोह का कार्य क्रम रखा गया। मैडम ने बताया की उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे अपना 42 वर्ष की सेवा दी है एवं बच्चों को पढ़ाई के प्रति आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
शिक्षक अजय मरकाम ने बताया की मैडम के द्वारा सभी शिक्षकगण मे सामंजस्य बना कर रखा एवं पालको को बच्चो के पढ़ाई के प्रति सचेत किया। जिसमे प्राथमिक शाला चनार के प्रधान अध्यापक नोहर सिंह शोरी माध्यमिक शाला चनार से अजय कुमार मरकाम, शैलेश यादव, शकुंतला मंडावी, हेमावती नेताम संकुल समन्वयक मरकाटोला महेश कुमार कावड़े साथ हि ओट्टी मैडम के द्वारा पढ़ाई गये जो आज मैडम सरला नेताम और शाला से पास हुए बच्चे भी शामिल हुए । ग्राम से भुतपूर्व सरपंच लखन सिंह सलाम ग्रामीण आजु राम कावड़े,अघनसलाम ,रजमन,सविता,लता,अविश,रमेन्द्र,काजल,आकाश उपस्थित थे।